बाल-संरक्षण से जुड़े नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर बाल शोषण रोकें : उपायुक्त

Chaibasa : जिला सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार से संबंधित मामले को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. इस दौरान जन-जागृत कार्यक्रम संचालन करने की योजना के लिए चयनित 51 प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक शामिल हुए. डीसी ने सभी प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला अंतर्गत प्रखंड से लेकर ग्राम स्तर तक अलग-अलग स्तर पर गठित मास्टर ट्रेनर के द्वारा सुनियोजित तरीक़े से बाल-संरक्षण से जुड़े सभी नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है. जिससे जिला अंतर्गत बाल शोषण के मामले को रोका जा सके. पश्चिम सिंहभूम में पहले की तुलना में बाल शोषण व तस्करी के मामले में कमी है. यह जागरूकता का ही परिणाम है.
Leave a Comment