स्मृति पार्क में टूटे टाइल्स, खराब पौधे देख भड़के मुख्यमंत्री, कहा- कोई चूक बर्दाश्त नहीं
मार्च में 2238 रुपये सस्ता हुआ सोना
केवल मार्च महीने की बात करें तो अब तक सोने की कीमतों में 2238 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आयी है. वहीं जनवरी से लेकर अब तक सोने की कीमतें करीब 5870 रुपये घट चुकी है. सोने की कीमते अपने ऑल टाइम हाई से 11922 रुपये नीचे पहुंच गया है. इसे भी पढ़े :कोल">https://lagatar.in/coal-mines-workers-union-protest-against-the-decision-to-privatize-the-center/37113/">कोलमाइंस वर्कर्स यूनियन ने केंद्र के निजीकरण के फैसले के खिलाफ किया प्रदर्शन
42500 रुपये हो सकते हैं दाम
केडिया">https://www.kediaadvisory.com/DigitalMedia.aspx">केडियाकमोडिटी के एमडी अजय केडिया के अनुसार, कई कारणों के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रहा है. बजट सत्र में इंपोर्ट ड्यूटी में 2.5 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गयी, इसका सीधा असर गोल्ड और सिल्वर मार्केट पर पड़ रहा है. वहीं गोल्ड ईटीएफ से बीते कुछ दिनों में जोरदार मुनाफावसूली देखी गयी है. इसका असर भी गहनों पर देखा जा रहा है. केडिया के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने का लेवल घरेलू मार्केट में 42500 के स्तर पर आ सकता है. इसे भी पढ़े :PLFI">https://lagatar.in/three-militants-arrested-including-plfi-area-commander-ritesh-tiger/37163/">PLFI
के एरिया कमांडर रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार
पाकिस्तान में सोने की कीमत 1 लाख के पार
पाकिस्तान में आज बाजार खुलने पर 24 कैरेट सोना 1,06,700 रुपये हो गया है. इसी तरह 10 ग्राम सोने की कीमत 91,478 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने के रेट 83,855 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. इसे भी पढ़े :LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-illegal-coal-business-continues-unabated-ssp-directives-fly-away/37152/">LAGATAREXCLUSIVE: अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से जारी, SSP के निर्देशों की उड़ रहीं धज्जियां
Leave a Comment