के साथ-साथ महंगाई भी आम लोगों की जेब ढीली कर रही है. खाना बनाने वाले तेल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, खाना बनाने वाले तेल की कीमतों में वृध्दि ने आम जनता की रसोई का बजट बिगाड़ दिया हैं. खाद्य तेल के दाम में 31 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. खाना बनाने में उपयोग होने वाली खाद्य तेलों रिफाइन तेलों से लेकर सरसों तक सभी तेलों की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं. इसे भी पढ़ें : देश">https://english.lagatar.in/more-than-81-thousand-cases-of-corona-virus-in-the-country-total-lockdown-in-durg-night-curfew-in-pune/44726/">देश
में कोरोना वायरस के 81 हजार से अधिक केस, दुर्ग में टोटल लॉकडाउन, पुणे में नाइट कर्फ्यू
महंगाई ने जेब ढीली की : इन आंकड़ों से जानिये पिछले साल के मुकाबले इस साल खाना पकाने वाले तेलों की कीमत
तेल पिछले महीने की इस महीने की कीमत (1लीटर) कीमत (1लीटर)- फॉर्च्यून 110 रु. 145 रु.
- सफोला 138 रु. 170 रु.
- सलोनी 125 रु. 145 रु.
- हाथी 130 रु. 155 रु.
- पतंजलि 125 रु. 165 रु.
- इमामी 108 रु. 145 रु.
- नेचर फ्रेश 110 रु. 147 रु.
- बेस्ट चॉइस 65 रु. 125 रु.
में अपर समाहर्ता के 179 पद खाली, सरकारी कामकाज पर पड़ रहा असर
Leave a Comment