Search

प्राथमिक शिक्षक प्रोन्नति संघर्ष मोर्चा ने की बैठक, वरीयता सूची प्रकाशित कर प्रमोशन देने की मांग

Garhwa : प्राथमिक शिक्षक प्रोन्नति संघर्ष मोर्चा गढ़वा के तत्वावधान में सोमवार को एक आवश्यक बैठक राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पिपरा कला में की गई. बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पद की प्रोन्नति के लिए वर्तमान परिस्थितियों पर चिंतन किया और प्रोन्नति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लड़ाई लड़ने की सहमति जताई. उच्च न्यायालय द्वारा विभागीय ज्ञापांक 619 को बहाल किए जाने एवं प्रोन्नति पर लगी रोक हटाए जाने का स्वागत किया साथ ही खुशी व्यक्त की. प्रोन्नति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रधानाध्यापक पद ग्रेड- 7 एवं ग्रेड- 4 की प्रोन्नति के लिए न्यायालय के फैसले की प्रति को लेकर गढ़वा डीसी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा से मिलने का निर्णय लिया गया. यदि शिक्षकों को प्रोन्नति देने के मामले में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो मोर्चा के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. झारखंड">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">झारखंड

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रेड 4 एवं ग्रेड 7 की वरीयता सूची प्रकाशित कर वैचारिक प्रोन्नति देने की मांग 

मोर्चा द्वारा सभी शिक्षकों को मोर्चा के बैनर तले एकत्रित होकर प्रोन्नति के लिए संघर्ष करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर सुनील कुमार दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, अशोक कमलापुरी, शैलेश कुमार तिवारी, अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रेम कुमार तिवारी, दिनेश कुमार चौबे, सुधाकर मेहता, अशोक कमलापुरी उमेश शर्मा, रामजी यादव, सीडी सिंह, छोटेलाल तिवारी, शैलेश पंडित, जितेंद्र नाथ, मनोज गुप्ता, प्रताप पांडे, विनोद गुप्ता, पुरुषोत्तम कच्छप, राजनाथ राम, जय कुमार दुबे, रविंद्र कुमार ओझा, मोहम्मद इकबाल खान, सत्येंद्र नारायण पांडे, नंद गोपाल भगत, बैजनाथ सिंह, शिवकुमार राम, अनिल कुमार पांडे, लाल बहादुर शास्त्री, जोगेश्वर पाल, अंजनी कुमार पांडे, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कपिलदेव प्रसाद, जय राम आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/big-news-businessman-vishnu-agarwal-arrested-by-ed-after-questioning/">बड़ी

खबरः कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp