Search

वर्षों से जमे प्राथमिक शिक्षकों का होगा तबादला, 1950 शिक्षकों का आया आवेदन

special correspondent Ranchi: वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हजारों शिक्षक अब अपना तबादला चाहते हैं. चुनाव के दौरान राज्य के विभिन्न प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने अपने तबादले के लिए अनुरोध पत्र दिया है. शिक्षकों ने जिला के बाहर (अंतर जिला) और जिले के अंदर ही (अंत: जिला) तबादले के लिए आवेदन दिए हैं. तबादला के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्या 1950 बतायी जाती है. बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के बाद प्राथिमक शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए प्रमंडल स्तर पर दलों का गठन कर दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. प्रमंडलीय स्तर पर गठित दल आवेदनों का स्क्रूटनी करके निदेशालय को भेजेंगे, ताकि उनके तबादले को लेकर सूची तैयार किया जा सके. माना जा रहा है कि चार जून के बाद वैसे सभी शिक्षकों का तबादला कर दिया जायेग, जिन्होंने इसके लिए आवेदन दिया है.

एक सप्ताह में अनुशंसा

प्राथिमक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश ने अपने आदेश में कहा है कि प्रमंडलीय स्तर पर गठित दल अपनी अनुशंसा एक सप्ताह के भीतर विभाग को भेजेंगे. तबादले की अनुशंसा भेजने से पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि विभागीय संकल्पों में वर्णित प्रावधान के तहत स्थानांतरण किया जा सकता है.

सक्रूटनी दल के सदस्य

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल : नंद किशोर लाल (संयुक्त सचिव), नेल नमन रसिकन बाबा (प्रशाखा पदाधिकारी) और मो खुर्शीद आलम (कंप्यूटर ऑपरेटर). कोल्हान प्रमंडल : मुकेश कुमार सिन्हा (ओएसडी), दिनेश उरांव (प्रशाखा पदाधिकारी) और शैलेश कुमार (कंप्यूटर ऑपरेटर). दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल : जागो चौधरी (अवर सचिव), सुमन माधुरी भेंगरा और अंशु कुमार (कंप्यूटर ऑपरेटर). संथाल परगना प्रमंडल : अलका जायसवाल (उप निदेशक), रजनीश कुमार (प्रशाखा पदाधिकारी) और राजेश कुमार (कंप्यूटर ऑपरेटर). पलामू प्रमंडल : अरूण कुमार (अवर सचिव), लक्ष्णी वर्णवाल (सहायक प्रशाखा पदाधिकारी) और श्रीमती विनीता कुमार (कंप्यूटर ऑपरेटर).

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp