Search

प्रधानमंत्री मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं... वे मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं :   राहुल गांधी

  New Delhi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं. इस मुद्दे को संसद में उठायेंगे. राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही.  कहा कि नीट के पेपर लीक हुए हैं और यूजीसी के पेपर भी कैंसिल किये गये हैं.  कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने  तंज कसा कि कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई को रोक दिया था. इजराइल और गाजा की लड़ाई भी रोक दी थी, पर नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान में पेपर लीक नहीं रोक रहे हैं या नहीं रोक पा रहे हैं. राहुल ने कहा कि पेपर लीक से भारतीय छात्रों को नुकसान हो रहा है. यह छात्रों का फ्यूचर है. छात्रों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

 भाजपा के मातृत्व संगठन ने पूरे तंत्र को कब्जा कर रखा है.

राहुल गांधी ने दावा किया, अगर मैं कहूं तो प्रधानमंत्री मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं. वह मनोवैज्ञानिक रूप से ढह गये हैं और इस तरह सरकार चलाने के लिए संघर्ष करेंगे...मोदी का सरकार चलाने का विचार लोगों में डर पैदा करना, उन्हें डराना और बोलने नहीं देना है.  उन्होंने कहा, इस चुनाव में मोदी की मूल अवधारणा नष्ट हो गयी है. अब हमारे पास एक मजबूत विपक्ष है.  पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, अगर योग्यता के आधार पर नौकरी नहीं दी जायेगी, असमर्थ लोगों को कुलपति बनाया जायेगा और परीक्षा के ढांचे में अपनी विचारधारा के लोगों को डालेंगे तो पेपर लीक होगा.
पेपर लीक का कारण है कि भाजपा के मातृत्व संगठन ने पूरे तंत्र को कब्जा कर रखा है.  कांग्रेस नेता ने दावा किया कि जो संस्थान पहले निष्पक्ष हुआ करते थे, आज एक विचारधारा के साथ चलने लगे हैं तथा इन संस्थानों में असमर्थ लोगों के बैठा दिया गया है.

मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, जिसे नरेंद्र मोदी पूरे देश में फैला रहे हैं

राहुल गांधी ने  कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, जिसे नरेंद्र मोदी पूरे देश में फैला रहे हैं.  पेपर लीक का कारण है कि भाजपा ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है.  जब तक ये कैप्चर रिवर्स नहीं होगा, पेपर लीक चलता रहेगा.  पेपर लीक एक एंटी नेशनल गतिविधि है, क्योंकि इससे युवाओं को जबरदस्त चोट पहुंचती है.  इसलिए पेपर लीक के जिम्मेदारों को पकड़ा जाना चाहिए और उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.

UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी गयी है

राहुल गांधी का कहना था कि छात्रों के लिए बहुत कम रास्ते बचे हैं. पहले रोजगार के अवसर खत्म कर दिये थे. अब परीक्षा में धांधली (पेपरलीक आदि) हो रही है. युवाओं के लिए आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं बचा है.  सरकार ने सभी रास्ते बंद कर दिये गये है. इसके पहले नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के समर्थकों ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने कहा कि देश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. पहले जहां NEET पेपर लीक से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है, वहीं अब UGC-NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment