Search

प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

  NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति  कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू , कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने आज शनिवार को राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर पीएम ने कहा कि उनका जीवन व आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.

सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया

पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘गांधी जयंती पर मैं बापू को नमन करता हूं. उनके आदर्श सिद्धांत दुनियाभर में प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को मजबूती देते हैं.  राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल  पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था. उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया था. अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp