Deoghar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे को लेकर ऑपरेशन में लगे सभी जवानों से बातचीत की और कहा कि सभी जवानों पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे के बाद चलाए गए रेस्क्यू अभियान में सभी सुरक्षाकर्मियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने तीन दिनों तक 24 घंटे लगातार एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया और सभी की जान बचाई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवघर को बाबा का आशीर्वाद प्राप्त है.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़: पुलिस ने मारा छापा, एक टन कोयला जब्त
श्री मोदी ने कहा कि हादसे के शिकार लोगों के साथ हमारी संवेदना है. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करते हैं. वहीं उन्होंने इस पूरे ऑपरेशन में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले पन्नालाल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.उन्होंने इस ऑपरेशन में लगे सभी जवानों से एक एक कर बात की. रेस्क्यू ऑपरेशन को किस तरह से अंजाम दिया इसे बारीकी से जाना.पहले उन्होंने एनडीआरएफ की टीम से बात की और सेना के प्रमुख से सभी बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी ली.