Ranchi : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी इसमें मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना गांव के पारंपरिक रोजगार, हुनर और कौशल को बढ़ावा देने की योजना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पारंपरिक कारीगरों को समर्थ, समृद्ध और सक्षम बनाना प्रधानमंत्री का उद्देश्य है. सरकार ने इस योजना के लिए 13000 करोड रुपए अलग से आवंटित की है. इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले लोगों को एक सप्ताह और 15 दिन का प्रशिक्षण देकर उन्हें और भी कुशल बनाने का कार्य किया जाएगा. इस योजना के तहत प्रशिक्षण के बाद उपयोग में आने वाले टूल किट का भी प्रोत्साहन के रूप में वितरण किया जाएगा. कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा.
इसे भी पढ़ें – रांची : आईना एग्जिबिशन के दूसरे दिन लोगों ने खूब की खरीदारी
[wpse_comments_template]