सुबह डीडीसी, शाम में आईजी ने किया हर्ल सिंदरी का निरीक्षण
Sindri : सिंदरी स्थित हर्ल उर्वरक कारखाना (हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. इसके लिए 4 फरवरी को प्रधानमंत्री का दौरा तय था.सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री का दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अगले 10 दिनों में धनबाद आएंगे और खाद कारखाने का उद्घाटन करेंगे. इधर, पीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार हर्ल सिंदरी का निरीक्षण कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह धनबाद के उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने ने हर्ल सिंदरी का दौरा किया. वहीं, शाम में बोकारो जोन के आईजी माइकल एस राज व डीआईजी सुरेंद्र झा ने हर्ल पहुंचकर हेलीपैड व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हर्ल प्रोजेक्ट के सीसीआर में बने उद्घाटन स्थल और कुछ दूरी पर बने सभा स्थल का भी मुआयना किया.
इस दौरान हर्ल सिंदरी के उपाध्यक्ष सुरेश प्रमाणिक व एचआर हेड संत सिंह ने स्थलों की विशेषताओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया. बोकारो जोन आइजी माइकल एस राज ने बताया कि पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी दस दिनों में पीएम के हर्ल सिंदरी आने की संभावना जताई जा रही है. मौके पर धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, बलियापुर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : गोमिया प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में उठा पेयजल संकट का मुद्दा समेत दो खबरें एक साथ पढ़ें
[wpse_comments_template]