Ranchi/ Dumka : गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी बाजार पंचायत के अन्तर्गत नामोडीह गांव के पहाड़िया टोला में पानी की बहुत समस्या है. पहाड़िया टोला में लगभग 18 घर है. जिसमें ज्यादातर घर आदिम जनजाति का है. पहाड़िया टोला में मात्र दो चापाकल,एक सोलर टंकी है. जो भी कई वर्षों से खराब पड़ी हुई है. सोलर टंकी का मोटर दो साल पहले चोरी हो गया था, तभी से वो खराब पड़ा हुआ है. दुमका की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें – बोकारो : चौथे चरण की वोटिंग 27 मई को, डीसी ने की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
पानी के लिए भटकना पड़ता है
पहाड़िया टोला निवासी सोनू देहरी के घर के सामने सात माह पहले ही डीप बोरिंग करायी गयी है. लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी चापाकल का हेंडल नहीं लगा है और ना ही सोलर टंकी बैठायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने विभाग और प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है. लेकिन अबतक उसे ठीक नहीं किया गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें – किरीबुरु : सेल की गुवा क्लब में अभिनेता मनोज बाजपेयी को किया गया सम्मानित
कुएं जाने का रास्ता काफी पथरीला और खतरनाक है
ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव पीने का पानी वर्षों पुराना कुएं से लाता है. जो डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित है. जहां जाने कि लिए लोगों को पथरीले और खतरनाक जगहों से गुजरना पड़ता है. पानी भरने के लिए महिलाओं के साथ- साथ बच्चे भी आते है. जिन्हें हमेशा किसी दुर्घटना का आशंका लगी रहती है. कई बार तो दुर्घटना घट भी चुकी है. पानी की व्यवस्था करने में लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता है.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज डीएमओ से लगातार तीसरे दिन भी जारी है ईडी की पूछताछ
समस्या का निराकरण नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गांव आते है और वोट से जीत जाते है. लेकिन जन समस्या होने पर कोई सुध नहीं लेता है. प्रशासन भी सुध लेने कभी गांव नहीं आते है. ग्रामीणों ने सिदो कान्हू मुर्मू सामाजिक एकता मंच के बैनर तले भी आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी,गोपीकांदर को मार्च 2022 को दिया है, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया. ग्रामीण और संगठन ने यह निर्णय लिया है कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो सड़क में उतर कर आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे. इस मौके में पनवती रानी,शांति देवी,आशा महारानी,फुलमनी देवी,शांति महारानी,लालमुनि महारानी,जितनी महारानी,लोगनि महारानी,काजल महारानी,मंजू कुमारी,लक्ष्मी महारानी, फुलमिनी महारानी,चिन्ता महारानी,पर्वती महारानी,देवेन्द्र देहरी,जीतन देहरी,बेरू देहरी,बाबूलाल देहरी,सोनो देहरी,लखिन्दर देहरी,शकर देहरी,रंजीत कुमार देहरी,देवनारायण पुजहर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा