https://www.instagram.com/p/DGlLbBIIEhz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे है.जिसमें एल्विश करते है. हांजी क्या चल रहा है ये सब.` उसके बाद प्रिंस कहते हैं, `ये मेरा छोटा भाई है और हमेशा रहेगा. हम दोनों के बीच ऐसे ही किसी को लेकर बहस हुई थी. वो अब खत्म हो गई है. ये मेर लाडला भाई है. अब कोई इसके दोरे आएगा तो हम उसके दोरे आएंगे.` इसके बाद प्रिंस कहते हैं, `हम दोनों के बीच सारी चीजें क्लियर हैं. ऑल कूल है. आई लव यू भाई.` प्रिंस की इस बात का जवाब एल्विश भी प्यार से देते हुए कहते हैं, `आई लव यू टू भाई
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

लड़ाई के बाद प्रिंस और एल्विश का नया वीडियो वायरल, बोला- ये मेरा लाडला भाई

Lagatardesk : एमटीवी पर पॉपुलर शो रोडीज का 20 वा सीजन शुरू हो गया है.जिसमें नेहा धुपिया,रिया चक्रवर्ती,प्रिंस और एल्विश यादव गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं. शो के ऑडिशन राउंड में एल्विस और प्रिंस के बीच भाईचारा दिखने को मिल रहा था, लेकिन हाल ही में एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें एल्विश यादव और प्रिंस नरूला जमकर झगड़ रहे थे. इन दोनों ने गुस्से में सभी हदें पार कर दी थीं.वहीं अब दोनों के बीच सुलह हो गई है.जिसका वीडियो वायरल हो रहा हौ.