Search

लड़ाई के बाद प्रिंस और एल्विश का नया वीडियो वायरल, बोला- ये मेरा लाडला भाई

Lagatardesk : एमटीवी पर पॉपुलर शो रोडीज का 20 वा सीजन शुरू हो गया है.जिसमें नेहा धुपिया,रिया चक्रवर्ती,प्रिंस और एल्विश यादव गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं. शो के ऑडिशन राउंड में एल्विस और प्रिंस के बीच भाईचारा दिखने को मिल रहा था, लेकिन हाल ही में एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें एल्विश यादव और प्रिंस नरूला जमकर झगड़ रहे थे. इन दोनों ने गुस्से में सभी हदें पार कर दी थीं.वहीं अब दोनों के बीच सुलह हो गई है.जिसका वीडियो वायरल हो रहा हौ.
https://www.instagram.com/p/DGlLbBIIEhz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGlLbBIIEhz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bollywood Spy (@bollywoodspy)

">   जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे है.जिसमें एल्विश करते है. हांजी क्या चल रहा है ये सब.` उसके बाद प्रिंस कहते हैं, `ये मेरा छोटा भाई है और हमेशा रहेगा. हम दोनों के बीच ऐसे ही किसी को लेकर बहस हुई थी. वो अब खत्म हो गई है. ये मेर लाडला भाई है. अब कोई इसके दोरे आएगा तो हम उसके दोरे आएंगे.` इसके बाद प्रिंस कहते हैं, `हम दोनों के बीच सारी चीजें क्लियर हैं. ऑल कूल है. आई लव यू भाई.` प्रिंस की इस बात का जवाब एल्विश भी प्यार से देते हुए कहते हैं, `आई लव यू टू भाई  

एल्विश और प्रिंस के बीच हुई थी भयंकर लड़ाई

  बता दें कि एमटीवी रोडीज के सेट से एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की लड़ाई का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. वीडियो में एल्विश कहते दिखे थे, `संभाल लो अपना टाइम भाई.` इसके जवाब में प्रिंस भी कह देते हैं, `संभाला हुआ है भाई. हमारा भी 10 साल से चलता आ रहा है.` इस पर एल्विश भी चिल्लाते हुए बोल देते हैं, `तुम्हारा कुछ नहीं चल रहा है.` तब प्रिंस बोल देते हैं, `तुम्हारे जैसे सांप होते हैं जिनपर केस लग रखे हैं.` इस दौरान एल्विश यादव प्रिंस नरूला को थप्पड़मारने की धमकी दे देते हैं. इसी वजह से दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp