तुम भी नहीं बचोगे, नन्हे जैसा होगा हाल
प्रिंस खान ने एक वीआईपी नंबर से फोन कर फहीम खान के साला भोलू खान के बेटे अकरम खान को धमकी दी है. 17-18 दिसंबर को रात में अकरम के पास फोन आया, जिसमें प्रिंस ने धमकी देते हुए कहा कि तुम बहुत चमचागीरी कर रहे हो, नन्हे खान जैसा हाल तेरा भी होगा, तुम भी नहीं बचोगे. लिखित शिकायत बैंक मोड़ थाना में की गई है. [caption id="attachment_204632" align="alignnone" width="139"]alt="" width="139" height="300" /> एफआइआर की कॉपी[/caption]
आधी रात के बाद आया फोन
इसके पूर्व प्रिंस ने भोलू के मंझले बेटे राज को भी 6 दिसंबर को धमकी दी थी. इसकी शिकायत भी बैंक मोड़ थाना में की गई है. अकरम ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात दो बजकर 12 मिनट पर उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर + 38009067 से फोन आया. फोन करने वाला प्रिंस खान था.कहा-बहुत हराम का पैसा कमा रहा है
उसने उसे जान मारने की धमकी दी और कहा कि जैसे नन्हे मरा है, वैसे तुम्हें भी भी मारूंगा. बहुत हराम का पैसा कमा रहा है. प्रिंस खान वीआईपी नंबर का प्रयोग कर रहा है. राज को प्रिंस खान ने जिस नंबर से फोन किया था, उसकाअंतिम अंक 5550 है. वहीं अकरम को जिस नंबर से फोन किया गया, उसके अंत में 9067 है. यह भी पढ़ें : पीके">https://lagatar.in/8-students-selected-in-placement-drive-in-pk-roy-college/">पीकेरॉय कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव में 8 छात्रों का चयन [wpse_comments_template]
Leave a Comment