Search

प्रिंस खान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी सिर दर्द

DHANBAD : धनबाद के वासेपुर में नन्हे खान की हत्या के आरोपी प्रिंस खान पुलिस की पकड़ से भले ही बाहर है, लेकिन वह धनबाद में अभी भी दहशत फैला रहा है. अब वह तकनीक के सहारे वीआईपी नंबर से कॉल कर रहा है, जिसका आईपी एड्रेस पता करने में पुलिस का तकनीकी सेल जुटा हुआ है.

 रिकवरी एजेंट को भी दी थी धमकी

बता दें कि 18 दिसंबर की रात लगभग 2 बजे फहीम खान के साला भोलू खान के बेटे अकरम खान को धमकी दी गई, जिसका ऑडियो वायरल हुआ था. इससे पहले 6 दिसंबर को मंझले बेटे राज को भी धमकी दी. दोनों धमकी मामले में बैंक मोड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही नन्हे हत्याकांड के बाद एक और ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को धमकी दी थी. प्रिंस खान ने अकरम खान को जिस नंबर से फोन किया है वह है + 38009067 जबकि इसके भाई को भी इसी तरह के वीआईपी नंबर से फोन किया गया था. अब  पुलिस फोन कॉल का डिटेल निकालने का प्रयास कर रही है. पुलिस इस नंबर का आईपी एड्रेस पता कर रही है.

  इंटरनेट कॉल का पता लगाना मुश्किल

साइबर एक्सपर्ट की मानें तो यह इंटरनेट कॉल है, जिसमें मोबाइल नंबर नहीं दिखता है. इसमें पहले पता लगाना है कि यह फोन कॉल है या वाट्सएप कॉल. अगर वाट्सएप कॉल है तो वाट्सएप कम्पनी से सम्पर्क करना होगा. वाट्सएप कम्पनी बताएगी कि किस नंबर से फोन किया गया है, फिर उस नंबर वाली टेलीकॉम कम्पनी से आईपी एड्रेस पता चलेगा, जिसमें समय लगना स्वाभाविक है. तब तक वह नंबर और स्थल बदल सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि नंबर का पता लगा कर उस तक पंहुचना इतना आसान नहीं होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp