Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर धनबाद [Dhanbad] पुलिस को चुनौती दी है. एसएसपी संजीव कुमार को चुनौती देते हुए प्रिंस ने कहा है कि यदि उसके परिवार [फैमिली] को कुछ हुआ तो धनबाद के पब्लिक प्लेस पर वह कश्मीरी सेव [बम] बरसाएगा. प्रिंस खान ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर यह चुनौती दी है.
एक बार में दस-दस आदमी मरेगा
वीडियो में प्रिंस खान कह रहा है :’ फैमिली को अगर खरोंच भी आ गया एसएसपी साहब तो हम पब्लिक प्लेस पर कश्मीरी सेव बरसाएंगे. जब मेरा फैमली सेफ नहीं रहेगा तो किसी का फैमिली हम सेफ नहीं रहने देंगे. ऐसा ब्लास्टिंग करेंगे कि एक बार में दस-दस आदमी मरेगा. इसका जिम्मेदार सरकार नहीं बल्कि जिला प्रशासन होगा. फैमिली से हम ताल्लुक नहीं रखते हैं. लेकिन मेरा फैमली को कुछ हुआ तो बेकसूर लोग मरेगा.’ प्रिंस कह रहा है कि लास्ट में मेरा 5550 नम्बर है. वह इसी नंबर से रंगदारी मांगता हैं.
डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है
कोयला, लोहा, बिल्डर, रेलवे और नगर निगम के व्यवसायी से वह रंगदारी मांगता है. छोटे व्यवसायी से उसे कोई मतलब नहीं है. यह भी कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है. भगवान से लड़ने की शक्ति उसमें में नहीं है. रंजीत साव की हत्या में उसका नाम उछाला गया. उसने रंजीत साव की हत्या नहीं की है. अप्सरा ड्रेसेज के मालिक से उसने रंगदारी नहीं मांगी. उसके पास जमीन का 50 लाख रुपए बकाया है. यह रुपए नहीं मिला तो उसे जान से मार देगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोगी डोमा का अदालत में सरेंडर