Search

चमेली झरना से 28 घंटे बाद मिला प्रिंस का शव

Hazaribagh : इचाक स्थित चमेली झरना में डूबे युवक प्रिंस कुमार का शव 28 घंटे के बाद मिला. शुक्रवार को उसका शव रांची से आयी एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. उस टीम में 16 गोताखोर शामिल थे. प्रिंस कुमार इचाक के भुसाई गांव का रहने वाला था. वह गुरुवार को अपने चार मित्रों के साथ चमेली झरना घूमने गया था. वहां वह झरने में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया. दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो पहले चौपारण के गोताखोरों को बुलाया गया. बाद में रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने प्रिंस के शव को खोजकर निकाला. शुक्रवार को शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल है. [caption id="attachment_615081" align="alignnone" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/chameli-jharna-21_801.jpg"

alt="प्रिंस का शव खोजने में जुटी एनडीआरएफ की टीम, जुटी भीड़" width="1600" height="756" /> प्रिंस का शव खोजने में जुटी एनडीआरएफ की टीम, जुटी भीड़[/caption] इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-ed-files-prosecution-complaint-against-virendra-ram-read-what-ed-said/">BREAKING

: वीरेंद्र राम के खिलाफ ED ने दाखिल की प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन, पढ़िए ED ने क्या कहा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp