Search

प्रिंस की मां ने स्वीकारी नन्हे की हत्या में संलिप्तता

DHANBAD : धनबाद के वासेपुर में नन्हे खान की हत्या की जिम्मेवारी लेने के बाद पुलिस ने प्रिंस के घर में छापेमारी कर उसकी मां नासरीन खातून को गिरफ्तार किया था. उसके घर से हथियार भी बरामद किया गया था. नासरीन को जेल भेज दिया गया था. उनके वकील ने जमानत याचिका दायर की थी. न्यायालय ने जमानत दे भी दी, अब बैंक मोड़ पुलिस फिर हरकत में आ गई है और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में आवेदन देकर नासरीन को रिमांड पर लेने की अपील की तो वह भी मिल गया. पुलिस ने नासरीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने नन्हे खान की हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. नासरीन खातून को फिर जेल भेज दिया गया. बता दें कि विगत 24 नवंबर  को वासेपुर में अपराधियों ने नन्हे खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने 25 नवंबर को उसके घर में छापेमारी कर नसरीन खातून समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. हंथियार भी बरामद किया गया था, जिसे लेकर आर्म्स एक्ट में 26 नवंबर को जेल भेजा था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-arrested-in-jorapokhar-putki-road-electricity-sub-station-robbery/">धनबाद

: जोरापोखर पुटकी रोड बिजली सब स्टेशन लूट में एक गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp