Search

पलामू: प्रिंसिपल पर लगा छात्रा से गंदी बात करने का आरोप

Sanjeet Yadav  Medininagar: एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. घटन के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने आरोपी को जेल भेजने की मांग की. मामला जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. प्रिंसिपल पर आरोप वह नौवीं क्लास की एक छात्रा से फोन और व्हाट्सएप पर गंदी गंदी बातें करते हैं. प्रिंसिपल की अश्लील चैट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीण आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर कर जेल भेजने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/1-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ग्रामीण बताते हैं कि आरोपी शिक्षक अभी स्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर हैं. आरोपी पर कई बच्चियों के साथ गंदी हरकत करने का आरोप है. वहीं इस मामले आरोपी प्रधानाध्यापक ने बताया कि चैट वायरल करने की धमकी दे कर हमसे ब्लैकमेलिंग कर 25 हजार रुपये कुछ लोग ठग लिए हैं. इसे लेकर साइबर थाना में मामला भी दर्ज कराया है. इधर स्कूल के अध्यक्ष और शिक्षक ने बताया कि अश्लील चैट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन्होंने कई लोगों को पैसे देकर मामला को मैनेज करने की कोशिश की. इस दौरान कई लोगों को पैसे भी दिये. इसे भी पढ़ें – बाड़मेर">https://lagatar.in/temperature-in-barmer-reached-45-6-degree-celsius-temperature-crossed-42-degree-in-21-cities-of-five-states-heat-wave-will-prevail-in-north-india/">बाड़मेर

में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस, पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री पार,उत्तर भारत में चलेगी लू…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp