Hazaribagh : हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में चलने वाले लॉ कॉलेज में छात्र और प्रिंसिपल के बीच वाद विवाद इतना बढ़ गया कि लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल जयदीप सान्याल ने छात्र के खिलाफ कोर्रा थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया है. पूरा मामला एलएलएम में एडमिशन को लेकर है.लॉ कॉलेज में 2021 में हुई प्रवेश परीक्षा के लिए 50 छात्रों के नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया था और प्रथम सूची में 44 छात्रों के नाम निकाले गए थे . दूसरी सूची की प्रतीक्षा करने वालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के विश्विद्यालय अध्यक्ष चंदन सिंह भी थे. सामान्य कोटे से चार लोगों का दूसरी सूची में एडमिशन लेना तय था. बाकी चीजों के हिसाब से चंदन सिंह अंतिम चार में आने की अहर्ता रखते थे इसी दौरान दूसरी सूची में सामान्य कोटि से केवल 2 छात्रों का चयन हुआ. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-bjym-took-out-torch-procession-and-demonstrated/">हजारीबाग:
भाजयुमो ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन चार की जगह दो के ही चयन पर जब चंदन सिंह अपने साथी सोहराब के साथ प्रिंसिपल के पास पहुंचे और इसका कारण जानना चाहा तो प्रिंसिपल ने कहा कि दो सीटें कुलपति कोटे में रह गयी हैं और यही कारण है कि दो ही लोगों का सिलेक्शन हुआ. बाकी दो सीटें भी सी कोटा से जाएंगी. दोनों छात्रों की प्रिंसिपल से इसी बात पर बहस बढ़ गयी कि जब शुरू में कहीं यह जिक्र ही नहीं था कि इस 50 सीट में वीसी कोटा भी है फिर दूसरी सूची निकलने के बाद यह बात कहां से आ रही है. चंदन सिंह ने आरोप लगाया कि उनका एडमिशन ना हो इसी कारण ऐसा किया जा रहा है. क्योंकि वह छात्र नेता होने के कारण समय-समय पर विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार को उजागर करते आ रहे हैं और यही कारण है कि इन्हें टारगेट किया जा रहा है. वह इस बात को लेकर प्रिंसिपल सान्याल ने कुर्रा थाना में आवेदन दिया है और इन दोनों छात्रों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. [wpse_comments_template]
हजारीबाग लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने छात्र नेता पर धक्का-मुक्की करने का लगाया आरोप

Leave a Comment