Ranchi : ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी का योजना और रणनीति विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य के सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधकों के साथ जेएसएलपीएस द्वारा क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं की प्राथमिकताओं, चुनौतियों, रणनीति व भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण विकास सचिव डॉ. मनीष रंजन उपस्थित थे. जेएसएलपीएस के सीओओ बिष्णु परिदा और परियोजना निदेशक जोहार ने प्रस्तुति के जरिए प्रगति एवं रणनीति पर जानकारी दी. इसे भी पढ़ें-
चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-opposition-alleged-labor-leader-man-singh-tiriya-scuffles-workers-asked-why-are-they-snatching-jobs/">चाईबासा:
कथित मजदूर नेता मान सिंह तिरिया का विरोध, धक्का-मुक्की, मजदूरों ने पूछा- क्यों छीन रहे रोजगार सामुदायिक संगठनों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दें- डॉ मनीष रंजन
कार्यशाला को संबोधित करते हुए विभागीय सचिव मनीष रंजन ने कहा कि विश्व बैंक की टीम ने जोहार परियोजना को भारत की सफलतम परियोजनाओं में स्थान दिया है. जेएसएलपीएस टीम की यह उपलब्धि सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन में देश के सभी राज्यों में जेएसएलपीस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. डॉ मनीष रंजन ने जोर देते हुए गठित सखी मंडलों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए उनकी ग्रेडिंग पर फोकस करने का निर्देश दिया और सभी सखी मंडल को बेहतरीन ग्रेड में लाने के लिए क्षमतावर्धन पर कार्य करने की बात कही. इसे भी पढ़ें-
स्वास्थ्य">https://lagatar.in/gift-to-jharkhand-in-health-sector-50-crore-schemes-launched-cm-inaugurated-psa-plant-at-kobas-and-sadar-hospital-in-rims/">स्वास्थ्य
क्षेत्र में झारखंड को सौगात : 50 करोड़ की योजनाओं का हुआ शुभारंभ, रिम्स में कोबास और सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का सीएम ने किया उद्घाटन सखी मंडल की बहनों की सराहना
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैंसी सहाय ने कोविड महामारी के दौरान विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सखी मंडल की बहनों एवं टीम जेएसएलपीएस की सराहना की. कार्यशाला को संबोधित करते हुए नैंसी सहाय सभी डीपीएम को निदेशित करते हुए कहा कि सुदूर गांव के आखिरी परिवार तक को आजीविका की गतिविधियों से जोड़ने के कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सखी मंडल से जुड़ी हर महिला को आजीविका के दो या दो से अधिक साधनों से जोड़कर उनकी आमदनी में बढ़ोतरी किया जाना सुनिश्चित करना है. कार्यशाला में राज्य स्तरीय टीम जिला के साथ ग्रुप कार्य के जरिए अगले 6 महीने की योजना व रणनीति तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि सोसाइटी में विभिन्न स्तर पर रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जल्द विज्ञापन आएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में एनआरएलएम, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, टपक सिंचाई परियोजना और जोहार समेत अन्य परियोजनाओं के जरिए राज्य के ग्रामीण परिवारों को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रभावी तरीके से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सभी डीपीएम को निदेशित किया की अन्य कार्यों को करते हुए आजीविका सशक्तिकरण के कार्यों को प्राथमिकता पर क्रियान्वित करें.
बोकारो जिले को मिला अवार्ड
जेएसएलपीएस बोकारो जिला को प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. वित्तीय लेन-देन ससमय डिजिटल तरीके से सुनिश्चित करने के लिए बोकारो को यह सम्मान दिया गया. खूंटी को रेशम पालन, गिरिडीह को काले गेहूं के आटे के प्रोत्साहन के लिए, पाकुड़ को दाल मिल, गढ़वा को पीवीटीजी पाठशाला, रामगढ़ को बैकयार्ड पॉल्ट्री और पलामू को लाह के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
2000 ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एमओयू
इस अवसर पर जेएसएलपीएस एवं प्रेझा फाउंडेशन के बीच ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय एवं प्रेझा फाउंडेशन के तरुण शुक्ला ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. राज्यस्तर के 16 कर्मियों व जिला व प्रखंड स्तर के 72 कर्मिर्यों को सीईओ जेएसएलपीएस ने सम्मानित किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment