Search

लोहरदगा: क्षेत्र का विकास करना है प्राथमिकता - डॉ रामेश्वर उरांव

Lohardaga: विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव संवाद करने लोगों के बीच पहुंचे. इस क्रम में उरांव लोहरदगा नगर क्षेत्र के बक्शीडीपा, रियाडा, छत्तरबगीचा, नवाडीपाड़ा व बीएस कॉलेज क्षेत्र का भ्रमण किये. इस दौरान स्थानीय जनता से मुलाकात कर क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए. भ्रमण के दौरान आम जनता के द्वारा पेयजल, सड़क निर्माण, बिजली निर्माण, बिजली व राशन कार्ड से संबंधित आवेदन लिये. साथ ही मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने और जनता को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. उरांव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता क्षेत्र की जनता का सर्वांगीण विकास करना है. मैं लोहरदगा की जनता की सुख-दुख का साथी हूं. हर एक समस्याओं का क्रमवार समाधान करने के लिए प्रयासरत हूं, गांवों शहरों सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर मैं आम जनता के द्वार तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा हूं. कहा कि सामाजिक विकास के लिए अखड़ा निर्माण, धूमकुडिया भवन निर्माण, पड़हा भवन निर्माण के साथ-साथ पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर एवं नगाड़े का वितरण किया जा रहा है.
कहा कि जहां सड़क की आवश्यकता है वैसी जगह पर विधायक निधि से एवं संबंधित विभाग से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. पेयजल की आपूर्ति के लिए सभी पंचायत में चापाकल निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही मंत्री ने शहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए खराब पड़े चापाकलों को बनाने का निर्देश दिया. कहा कि प्राथमिकता के आधार पर चापाकल नवनिर्माण कार्य भी किया जा रहा है. हमारी गठबंधन सरकार समाज के सभी वर्गों का विकास के लिए कार्य कर रही है. झारखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि डॉ अजय सहदेव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल, पंकज जयसवाल, विशाल डुंगडुंग, सत्यदेव भगत, दीपक जायसवाल, संजय नायक, फुलझरी देवी, असलम अंसारी, रंजीत नायक, नंदलाल उरांव, करमचंद उरांव, विनोद उरांव, मंजू उरांव, रीना उरांव, जयपाल उरांव, बालमानी उरांव, दिलीप भगत, सुखनाथ खेस, महेश्वर उरांव, विनय उरांव, पहियस मिंज, प्यारी मिंज, शीला उरांव, चंद्रमणि उरांव, सृष्टि कुमार व सौरभ उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/drinking-water-secretary-and-municipal-commissioner-appeared-in-hc/">HC

में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp