Ranchi : आईआरबी के 1154 आरक्षियों की वरीयता सूची जारी की गयी है. इससे पहले जैप डीआईजी ने आईआरबी के कमांडेंट, झारखंड जगुआर और एटीएस के एसपी को पत्र लिखा था. लिखे गये पत्र में आईआरबी संवर्ग के एसपीसी उत्तीर्ण आरक्षियों का औपबंधिक राज्य वरीयता सूची प्रकाशित करते हुए आपत्ति की मांग की गयी थी. जिसके बाद आईआरबी संवर्ग के एसपीसी ने मूल कोटि के आधार पर उत्तीर्ण आरक्षियों की राज्य वरीयता सूची तैयार की.