Medininagar: प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर पाटन प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहीं सिविल सर्जन भी पहुंचे. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी ली. कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी. जो भी आवश्यकता है स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में उसे दुरुस्त करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया. कहा कि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो, ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर वे कटिबद्ध हैं. मौके पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह, ईश्वरी पांडे, अरविंद प्रसाद, अखिलेश सिंह, युवा नेता प्रशांत किशोर, 20 सूत्री उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, दया सिंह, अजय सिंह, केलहार मुखिया जैनुल सिद्दीकी, अशोक सोनी, मिथिलेश सिंह व साबिर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ए राजा के NDA नेता Bad Elements हैं वाले बयान पर लोस में बवाल, माफी की मांग
Leave a Reply