Search

पटना के बेऊर जेल में कैदी ने फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की, हालत गंभीर

कैदी रनिया तालाब इलाके का है

Patna: पटना के बेऊर जेल में फंदे से लटकते कैदी के मिलने से हडकंप मच गया. बताया जाता है कि कैदी मंतोष कुमार ने जेल के अस्पताल के पीछे स्थित बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सूचना मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आयी. उसे जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

कैदी का नाम मंतोष कुमार

जेल प्रशासन इस मामले पर खुलासा नहीं कर पाई है. कैदी का नाम मंतोष कुमार है. कैदी रनिया तालाब थाना इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज है. इसमें वह जेल में बंद है. बताया जाता है कि खाने के विवाद को लेकर किसी कैदी से झगड़ा हुआ था.

PMCH ले जाया गया

बताया जाता है कि इसके बाद से उसे लगातार परेशान किया जा रहा था. प्रताड़ना की वजह से तंग आकर उसने अपनी जान देने की कोशिश की. आत्महत्या के लिए वह बाथरूम के अंदर गया और फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो सका. उसे जल्द ही PMCH ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp