Search

जेल में कैदी ने फंदे से झूलकर दी जान

Ranchi: जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद कैदी बीरेंद्र मुंडा ने फांसी लगा ली, आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रिम्‍स लाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिम्‍स में उसका पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है. पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

जुलाई महीने को आर्म्‍स एक्‍ट के मामले में गया था जेल

जानकारी के मुताबिक, बीरेंद्र मुंडा को पुलिस ने बीते जुलाई महीने में आर्म्‍स एक्‍ट के मामले रांची जेल भेजा था. तब से वह जेल में बंद था. रविवार को उसने जेल में ही फांसी लगा ली. वह मूलरूप से रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र स्थित रायपुर गांव का रहनेवाला था. इसे भी पढ़ें- मुस्लिम">https://lagatar.in/muslim-personal-law-board-said-uniform-civil-code-against-constitutional-rights-government-should-not-implement-it/">मुस्लिम

पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, समान नागरिक संहिता संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ, सरकार इसे लागू न करे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp