में जबरदस्त हिट है ये कोरियाई टीवी ड्रामा, जानें क्यों
रस्सी और मफलर का फंदा बनाकर लगायी फांसी
जानकारी के अनुसार जेल अस्पताल के वार्ड नंबर तीन में कैदी ने बाथरुम में रस्सी और मफलर का फंदा बनाकर झूल गया. उसे झूलते हुए वार्ड के एक कैदी ने देखा और शोर मचाकर उठाया. इसके बाद आनन-फानन में उसे रिम्स भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें -शोपियां">https://lagatar.in/seven-hizbul-terrorists-arrested-in-shopian-hand-grenade-ak-47-magazine-recovered/36989/">शोपियांमें हिज्बुल के सात आतंकवादी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन बरामद
जेल अस्पताल में भर्ती था
जानकारी के अनुसार मृतक कैदी पिछले 30 मार्च 2018 से जेल अस्पताल में भर्ती था. 15 जून 2019 को रिनपास के डॉक्टरों ने इलाज किया था. रिनपास के डॉक्टरों के निर्देश पर मानसिक चिकित्सा से संबंधित दवाएं चल रही थी. इसी दौरान उसने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिया. इस मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर के बयान पर खेलगांव थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/disneyland-expo-fair-to-begin-in-bokaro-on-march-14-city-dsp-to-inaugurate/36992/">बोकारोमें 14 मार्च से शुरू होगा डिज्नीलैंड एक्सपो मेला, सिटी डीएसपी करेंगे उद्घाटन
हत्या मामले में 10 साल से जेल में बंद था
बताया जा रहा है कि कैदी नतनी की हत्या के मामले में साल 2011 से गुमला जेल में बंद था. साल 2016 में सजा होने के बाद उसे रांची होटवार जेल शिफ्ट किया गया था. वह 2018 से लगातार... जेल अस्पताल में भर्ती था. कोई परिजन मिलने भी नहीं आता था. जिस कारण वो काफी तनाव में था. मानसिक रूप से बीमार भी था. रिनपास में भी इलाज चल रहा था. इसे भी पढ़ें -Ranbir">https://lagatar.in/actor-ashish-vidyarthi-gets-corona-after-ranbir-and-bhansali/36977/">Ranbirऔर Bhansali के बाद एक्टर Ashish Vidyarthi को हुआ कोरोना

Leave a Comment