Search

रिम्स में इलाज के दौरान कैदी की मौत, पोस्टमार्टम प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी

Ranchi: रिम्स में इलाजरत गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के विचाराधीन कैदी संतोष सिंह की मौत हो गई. गढ़वा जिले के मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर विशेष जांच और इलाज के लिए 23 जून को उसे रिम्स में भर्ती किया गया था. मृतक बंदी के शव के पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-08-july-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।08 JULY।।अवैध खननः टिंकल और भगवान दास गए जेल।।एक ही जगह जमे हैं 5 जिलों के एसपी।।स्कूली वाहनों का बुरा हाल, खतरे में नौनिहाल।।बिहार में डूबने से अबतक 12 मरे।।पश्चिम बंगालः चुनावी हिंसा में 11 की मौत।।समेत कई अहम खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp