हड़ताल खत्म, 15 मई से काम पर लौटेंगे दस्तावेज नवीस)
इससे पहले भी कैदी की इलाज के दौरान हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले 26 मार्च को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में पोक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद कैदी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. अमित बारला का 3 महीने तक रिम्स इलाज हो रहा था. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में तबीयत खराब होने के बाद 27 दिसंबर 2022 को कारा चिकित्सकों की अनुशंसा पर इलाज के लिए उसे रिम्स लाया गया था. अमित खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के कोडाकेल गांव का रहने वाला था. इसे भी पढ़ें : इलियाना">https://lagatar.in/ileana-dcruz-shared-a-picture-flaunting-her-baby-bump-pregnancy-glow-on-her-face/">इलियानाडिक्रूज ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर की शेयर, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
[wpse_comments_template]

Leave a Comment