टीका के कारण हुए अस्पताल में भर्ती तो बीमा कंपनी उठायेगी खर्च : IRDAI
कैदी के साथ हो रही थी मारपीट
जल्द ही उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि जेल के अंदर एक दबंग कैदी पप्पू सिंह द्वारा उससे रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसे लेकर उसके साथ लगातार मारपीट की जा रही थी. इससे वह परेशान था. देखें वीडियो-प्रीतम पर पैसे उगाही का दबाव
कहा कि लाचार हो कर उसने जेल के अंदर रखा फिनाइल पी लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की. बता दें कि प्रीतम जायसवाल को हाल ही में मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. परिजनों का कहना है कि जेल में बंद पप्पू सिंह द्वारा प्रीतम जसवाल पर पैसे उगाही करने का दबाव भी बनाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें- 10वीं">https://lagatar.in/10th-pass-candidate-gets-a-golden-job-in-railway-bumper-vacancy-in-ncr/39070/">10वींपास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी बात नहीं मानने पर पप्पू सिंह द्वारा उसे फिजिकली हरासमेंट भी किया जाता था. परिजनों के इस आरोप के बाद से देवघर मंडल कारा पुलिस पर भी सवाल खड़े होते हैं. सवाल है कि अगर जेल में भी कैदियों को प्रताड़ित किया जायेगा तो सुरक्षा कहां मिलेगी. इसे भी पढ़ें- होली">https://lagatar.in/mandal-is-not-serious-about-running-holi-special-train-preparations-to-run-regular-trains-till-march-30/39504/">होली
स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर मंडल गंभीर नहीं, 30 मार्च तक नियमित ट्रेनों को चलाने की है तैयारी
Leave a Comment