जेल से चकमा देकर दो विदेशी कैदी फरार, खोज में लगी पुलिस टीम
आठ महीने में चार कैदी हुए फरार
25 जुलाई 2020: लातेहार मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर जेल में बंद दो कैदी जेल की ऊंची दीवारों को फांदकर भाग गए थे. जेल से फरार होने वाले कैदियों में बालूमाथ के मासियातू निवासी दिलशाद अंसारी एवं छतीसगढ़ निवासी विक्की कुमार राम का नाम शामिल था. हालांकि बाद में दोनों कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 13 सितंबर 2020: हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा के गेस्ट हाउस से देर रात म्यांमार का बंदी रोहग्या मुसलमान मो. अब्दुल्ला खिड़की का रॉड काट कर फरार हो गया था. वह भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में तीन साथियों के साथ दुमका में पकड़ा गया था. 9 मार्च 2021: हजारीबाग जिला मुख्यालय स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल के डिटेंशन सेंटर से म्यांमार के दो रोहिंग्या कैदी फरार हो गए थे. फरार हुए कैदी का नाम मोहम्मद जावेद हुसैन और जाहिद हुसैन शामिल था. इसे भी देखें-

Leave a Comment