Chandigarh : पंजाब में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण आठ लोगों की मौत हो जाने की खबर है. 35 से अधिक यात्री घायल हो गये हैं. घायलों को बठिंडा के सिविल अस्पताल में भरती कराया गया है. यात्री बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी. उस समय भारी बारिश हो रही थी. दोपहर में सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर 52 सीटर निजी बस सरदूलगढ़ से बठिंडा के लिए रवाना हुई थी. हादसा बठिंडा के जीवन सिंह वाला गांव में हुआ, जहां बस एक नाले में गिर गयी. सूत्रों ने पुलिस के हवाले से बताया कि आज शुक्रवार को एक निजी बस एक पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी नीचे नाले में गिर गयी.
आप विधायक जगरूप सिंह गिलअस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे
आप विधायक जगरूप सिंह गिल बठिंडा के सिविल अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. तीन लोगों की मौत अस्पताल में हो गयी . बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. एनडीआरएफ की टीम को वहां बुलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की. पुलिस और जिला प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया कि इलाके में मौसम काफी खराब था.