Dhanbad: डीआरएम ऑफिस में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर, कुणाल किशोर को डीआरएम बिल्डिंग में घुसकर प्राइवेट कंपनी के कार ड्राइवर ने गुरुवार को बुरी तरह से पीटा. जिससे सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुणाल किशोर बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद कार्यालय के कर्मियों द्वारा घायल कुणाल को मंडल रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज चल रहा है. फिलहाल घटना की वजह का पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : मानवता हुई शर्मसार, कार्टून में मिला नवजात का शव
अचानक कार्यालय में घुस कर मारपीट का आरोप
वही इस घटना को लेकर घायल कुणाल ने बताया कि प्रतिदिन की वह गुरुवार कोभी अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. इस दौरान प्राइवेट कंपनी का ड्राइवर अचानक हमारे पास आया और हमारा कॉलर पकड़कर बुरी तरह पीटा और फरार हो गया. घटना के बाद कार्यालय के लोग उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है.
रेलवे कर्मचारी यूनियन में आक्रोश
वहीं इस घटना को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है. घटना को लेकर यूनियन के नेता पीके मिश्रा का कहना है कि यह एक निंदनीय घटना है. जिसके लिए हमलोग प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में है. इस घटना ने रेलवे कार्यालय की सुरक्षा को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया है. इस घटना को लेकर रेलकर्मी कार्यालय में काफी आक्रोशित और भयभीत हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रेल प्रबंधन को मामले में संज्ञान लेते हुए प्राइवेट कंपनी के कार ड्राइवर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी देखें-