जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने उठाया मामला, कहा,”कोरोना इलाज की दर तय करें सरकार.”
Ranchi : बढ़ते कोरोना संक्रमण में कोई प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज के नाम पर गरीबों से ज्यादा न लुटे, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सख्ती बरतने का निर्देश दिया था. उनका निर्देश महज कागजी साबित हो रहा हैं. ताजा मामला महिलौंग स्थित द्वारिका हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर से जुड़ा है. इस प्राइवेट हॉस्पिटल ने 1 दिन के इलाज करने के बदले गरीब को 1 लाख का बिल थमा दिया. जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि पीड़ित व्यक्ति को मदद करें. ट्वीटर पर ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को निर्देश दिया है कि वे ऐसे मनमानी करने वालों पर रोक लगाएं. साथ ही ऐसे प्राइवेट अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करें.
कोरोना संक्रमण के इलाज की दर तय करें
सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री प्राइवेट हॉस्पिटल पर लगाम लगाएं. साथ ही कोरोना संक्रमण के इलाज की दर भी तय करें.
रांची के सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया गया है
मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीटर पर ही मुख्यमंत्री को बताया कि किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल या संस्था को मनमानी नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने रांची के सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया है कि वे जांच कर संबंधित संस्था पर कड़ी कार्रवाई करें. ऐसा होने पर ही कोई अन्य संस्था आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश नहीं करेगा. बन्ना गुप्ता ने कहा कि किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल को लूटने की छूट नहीं दी जाएगी.