Search

यूपी सचिवालय में निजी सचिव ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Lucknow : उत्तर प्रदेश सचिवालय से एक सनसनीखेज खबर आयी है. सचिवालय में पदस्थापित आईएएस अधिकारी रजनीश दुबे के निजी सचिव ने खुद को गोली मार ली है. बताया गया कि रजनीश दुबे लखनऊ-नगर विकास के अपर मुख्य सचिव हैं, जिनके  निजी सचिव विशम्बर दयाल ने बापू भवन   की 8वीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 824 में खुद को गोली मारी. उन्होंने गोली क्यों और किस परिस्थिति में मारी इसका पता नहीं चल पाया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर है. इसे भी पढ़ें -टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-rk-singh-assures-to-get-bonus-and-confirmation-soon/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन : आरके सिंह ने जल्द बोनस और स्थायीकरण कराने का दिया आश्वासन

निजी सचिव का पिस्टल और मोबाइल जब्त

गोली चलने की आवाज सुनकर लोग उनके कक्ष की ओर दौड़े वहां लहूलुहान हालत में निजी सचिव को देखा तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में उन्‍हें एंबुलेंस से अस्‍पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार निजी सचिव को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है. यहां श्री दुबे के परिजन भी आस्पताल पहुंचे हुए हैं, पर सभी मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं. श्री दुबे ने कहा है कि विशंभर उनके साथ पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं. वे बहुत ही नम्र स्वभाव के हैं. पुलिस ने सचिवालय के 8वें फ्लोर के रूम नंबर 824 से पिस्टल और विशंभर का मोबाइल  जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक  विशंभर के सिर में दाहिने तरफ गोली लगी है. विशंभर का मोबाइल स्टैंड मोड में रखा हुआ था. आशंका है कि खुद को गोली मारने से पहले विशंभर ने वीडियो बनायी है. हालांकि अभी पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि सचिवालय में हथियार कैसे पहुंचा. अन्य बिन्दुओं पर भी वह मंथन कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp