Search

संसद की विशेषाधिकार समिति अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन पर आज चर्चा करेगी

New Delhi : संसद की विशेषाधिकार समिति कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित किये जाने के मामले में आज शुक्रवार को चर्चा करेगी. बता दें कि मानसून सत्र में अधीर रंजन को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया था.                           ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

     नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें इसकी वजह यह थी कि अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी. यह मामला अभी विशेषाधिकार समिति (Previlage Committee) के पास है.

नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी बनकर चुप्पी साधे बैठे हैं

दरअसल कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने टिप्पणी की थी कि मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है. इस क्रम में कहा था, पीएम नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी बनकर चुप्पी साधे बैठे हैं. सस्पेंड होने पर सफाई दी थी कि नीरव का मतलब होता है- शांत रहना. मेरा इरादा पीएम का अपमान करने का नहीं था. लेकिन संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में अधीर रंजन के निलंबन का प्रस्ताव पेश कर दिया. आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता हर बार देश और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश में लगे रहते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सदस्‍यों के निलंबन का मुद्दा उठाया

हमने उनसे माफी की मांग की थी, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. इसके बाद अधीर रंजन के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया, जिसे स्वीकृत किया गया. स्पीकर ओम बिड़ला ने अधीर रंजन चौधरी के बर्ताव को सदन के अनुरूप नहीं बताया. अधीर रंजन को सस्पेंड किये जाने पर उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सदस्‍यों के निलंबन का मुद्दा उठाया.

खड़गे ने  कहा, प्‍लीज मेरा माइक बंद न करें

खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ के समक्ष हाथ जोड़ते हुए कहा, प्‍लीज मेरा माइक बंद न करें.  हम तो इसमें विश्वास रखते हैं कि कल करने का है तो आज करो. आज करने का है तो अभी करो. पल में प्रलय होगा फिर करोगे कब. सर डिबेट में छोटी-मोटी बात होती रहती हैं. जब एक-दूसरे के विषय में कहते हैं, अगर वह अनपार्लियामेंट्री है, किसी को दुखी करता है तो उसे आप कह सकते हैं कि ये अनपार्लियामेंट्री है. ये ठीक नहीं है.

अधीर रंजन चौधरी को बेहद हल्के मामले में निलंबित किया गया

खड़गे ने कहा, लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी को बेहद हल्के मामले में निलंबित किया गया. सफाई दी कि उन्होंने इतना ही बोला नीरव मोदी`. नीरव मतलब शांत. साइलेंट. वो नीरव मोदी बोले. इसलिए उसे सस्पेंड कर दिया गया.मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार, 11 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp