IMPACT: सिकल सेल एनीमिया मरीज की खून के अभाव में मौत का मामला, रिम्स ब्लड बैंक के दो कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक सप्ताह के लिए निलंबित
आईजी प्रिया दुबे दुमका से हैं परिचित
दुमका की नई पुलिस महानिरीक्षक प्रिया दुबे ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. वे पूर्व में दुमका डीआईजी के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं. आज से आठ वर्ष पहले 2 जुलाई 2013 को पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार डीआईजी प्रिया दुबे की मीटिंग से ही दुमका से पाकुड़ लौट रहे थे. इसी क्रम में दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुंड में नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी. इस नक्सली घटना में 8 पुलिसकर्मियों की जान गयी थी. दुमका के अलावा प्रिया दुबे बोकारो आईजी का पद भी संभालेंगी. इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, एसडीपीओ जरमुंडी उमेश कुमार सिंह, एसडीपीओ नूर मुस्तफा मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/by-election-to-madhupur-seat-of-jharkhand-on-17-april-counting-of-votes-on-2-may/38262/">झारखंडकी मधुपुर सीट पर उपचुनाव 17 अप्रैल को, वोटों की गिनती 2 मई को
Leave a Comment