Lagatardesk : प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने हिट शो नागिन के 7वें सीजन का ऐलान कर दिया है. जिसकी पहली झलक महाशिवरात्री पर दिखाई जाएगी, तो वहीं प्रियंका चाहर चौधरी के लीड रोल प्ले करने की खबरें छाई हुई थीं .लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौडा पोस्ट शेयर किया है.इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने लिखा- अफवाहें हां मैंने भी देखी हैं. एक्साइटमेंट झूठ नहीं बोलूंगी मैंने एंजॉय किया. लेकिन इसे रियल रखते हैं. नहीं, मैं नागिन नहीं बन रही हूं. अब अफवाहें साफ हो गई हैं. नई चीजों पर मूवऑन करने का वक्त आ गया है.
Priyanka Chahar Choudhary Clears the Air. Not a Part of Naagin7. #Naagin7 pic.twitter.com/8rE2lzcJey
— Anni (@AnniKum81156943) February 20, 2025
“>
बता दें कि इस शो के लिए बिग बॉस फेम ईशा मालवीय को कंसीडर किया जा रहा है. हालांकि, उनके नाम को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
प्रियंका के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस को शो उडारियां के लिए जाना जाता है. इस शो में वो तेजो के रोल में नजर आई थीं. उडारियां को रवि दुबे और सरगुन मेहता ने प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा प्रियंका दस जून की रात, गठबंधन जैसे शोज कर चुकी हैं. प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस शो में उनके दोस्त अंकित गुप्ता भी नजर आए थे.