Lagatar desk : बिग बॉस 16’ फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों अपने अपकमिंग टीवी शो ‘नागिन 7’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही उनका लेटेस्ट लुक भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
हाल ही में वह एक अवॉर्ड शो में नजर आई, जहां उनकी स्टाइलिश एंट्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.अवॉर्ड शो में दिखा प्रियंका का नया अंदाज़ अवॉर्ड शो में प्रियंका चाहर चौधरी व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस में नजर आई
उनका ग्लैमरस लुक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. कई फैंस उनके इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, फैशनिस्टा पीसीसी, वहीं दूसरे ने लिखा -वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. कुछ फैंस ने तो उन्हें हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी तक बता दिया.
सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई प्रियंका
हालांकि, जहां एक तरफ फैंस तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स प्रियंका के बदले हुए लुक को लेकर आलोचना भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. एक यूजर ने लिखा -उसने अपना चेहरा खराब कर लिया है. वहीं दूसरे ने कमेंट किया -बिग बॉस में ज्यादा अच्छी लगती थी.इस तरह प्रियंका का लुक सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है.
नागिन 7 में नजर आएंगी प्रियंका
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 7’ में नजर आने वाली हैं. यह सीरियल 27 दिसंबर 2025 से ऑनएयर होगा. दर्शक इसे शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स चैनल और जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment