Lagatar desk : रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर देशभर में धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 14 दिन हुए हैं और इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है. दर्शक फिल्म की कहानी, डायलॉग और गानों को खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के फैंस में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल हैं, लेकिन प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस तो इस फिल्म के फैन बन गए हैं.
धुरंधर के गाने पर जमकर नाचे निक जोनस
निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह धुरंधर के आइटम सॉन्ग 'शरारत' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में निक अपने दोनों भाईयों और दो दोस्तों के साथ थिरकते दिख रहे हैं. इस गाने में पहले क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान ने शानदार डांस किया था और अब निक ने भी अपना जलवा दिखाया है.निक ने वीडियो के साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -नए शो से पहले धूम मचाने वाला गाना लॉक हो गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चंद घंटों में 3.35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
रणवीर सिंह और आदित्य धर ने किया कमेंट
निक के इस डांस वीडियो पर बॉलीवुड सितारों ने भी प्रतिक्रिया दी. खुद रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा -हा हा हा हा… जीजू जाने दे… और कई हार्ट इमोजी भी भेजे. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने लिखा -ओके… इसने आज मेरा दिन बना दिया.
फैंस भी हुए दीवाने
निक के वीडियो को देखने के बाद फैंस भी खुशी में झूम उठे. एक यूजर ने लिखा -निक जीजू अपने वर्तमान टाइम को जी रहे हैं. इसके अलावा कई फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार और समर्थन दिया.
धुरंधर की कमाई और रिकॉर्ड
रणवीर सिंह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की कमाई 450 करोड़ रुपए से अधिक हो चुकी है और अब यह 500 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment