Search

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की फोटो वायरल, सर से बह रहा खून

LagatarDesk :   प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. प्रियंका ने ना केवल बॉलीवुड में अपनी जगह बनायी बल्कि हॉलीवुड में भी अपना परचम लहरा रही है. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आये दिन वो कुछ ना कुछ इंस्टा पर शेयर करती है. प्रियंका ने कल भी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रियंका के सर पर चोट लगी है और खून भी बह रहा है. उनका पूरा चेहरा काला पड़ गया है.  उनके चेहरे पर छोटा सा कट भी देखने को मिल रहा है. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-28-at-11.22.14-AM.jpeg"

alt="" width="318" height="574" />

सिटाडेल वेब सीरीज की शूटिंग की है तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा के फैंस इस फोटो को देखकर काफी परेशान हो गये हैं. आपको बता दें कि इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. दरअसल ये फोटो ये फोटो उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान की ही है. प्रियंका अपनी अपकमिंग हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रही है. जिसमें उनको यह इंटेंस सीन देना था.
https://www.instagram.com/p/CTCxENfjReM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTCxENfjReM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)

अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी सिटाडेल 

सिटाडेल में प्र‍ियंका चोपड़ा एक स्पाई का रोल प्ले करती नजर आयेंगी. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इस सीरीज के अलावा प्र‍ियंका के पास कई अन्य बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की लाइन लगी हुई है. चोपड़ा हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ मैट्र‍िक्स 4, मिंडी केलिंग के साथ एक रोमांटिक  कॉमेडी, वेडिंग थीम रियलिटी शो, मां आनंद शीला की बायोपिक में काम कर रही हैं. इसके साथ ही वो फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आयेंगी. इसे भी पढ़ें : जनरल">https://lagatar.in/general-bipin-rawat-borrowing-power-will-not-fulfill-indias-dream-of-becoming-a-regional-power/143548/">जनरल

बिपिन रावत के विचार,  उधार की ताकत से भारत का क्षेत्रीय शक्ति बनने का सपना पूरा नहीं होगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp