Search

प्रियंका गांधी का आरोप,  भाजपा ने वायनाड भूस्खलन की घटना का राजनीतिकरण किया

Wayanad :  कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने इस साल जुलाई में हुई भूस्खलन की घटना का राजनीतिकरण किया.  बता दें कि वायनाड त्रासदी में सैंकड़ों लोग मारे गए थे और कई लोगों को विस्थापित होना पड़ा था। चुनाव प्रचार के दूसरे दिन सोमवार को प्रियंका गांधी  सुल्तान बाथरी विधानसभा क्षेत्र के केनिचिरा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही थी. कहा कि जिस आपदा(भूस्खलन) से वायनाड के लोगों को भारी पीड़ा हुई, भाजपा ने उस पर भी राजनीति की.

भाजपा की राजनीति की पहचान क्रोध, विभाजन और बर्बादी है

भाजपा पर हमलावर होते हुए प्रियंका ने कहा कि पूरे देश में नफरत फैलाने वाली  भाजपा की राजनीति की पहचान क्रोध, विभाजन और बर्बादी है. आरोप लगाया कि लोगों के वास्तविक मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है. प्रियंका गांधी ने दावा किया कि बेरोजगारी अब तक के उच्चतम स्तर पर है.कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिनके रुकने का कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. कहा कि भाजपा की राजनीति इन मुद्दों को हल करने पर केंद्रित नहीं है. भाजपा की राजनीति का उद्देश्य पूरी तरह से आपका अपनी समस्याओं से ध्यान भटकाना है. भाजपा का एकमात्र उद्देश्य सत्ता में बने रहना है. भले ही इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े. प्रियंका गांधी ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार पर भूस्खलन से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आवश्यक सहायता राशि देने में विफल रहने का  आरोप लगाया.

मैं आपके मुद्दों को हर जगह उठाऊंगी. मैं आपके लिए लड़ूंगी

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘यदि आप मुझे संसद में अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका देते हैं, तो मैं आपको दिखाऊंगी कि आपके लिए किसी और की तुलना में मैं अधिक मेहनत कर सकती हूं. मैं आपके मुद्दों को हर जगह उठाऊंगी. मैं आपके लिए लड़ूंगी और राज्य और केंद्र दोनों सरकारों पर दबाव डालूंगी. बता दें कि राहुल गांधी ने इस साल हुए आम चुनाव में वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.  
Follow us on WhatsApp