Bhopal : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर इंदौर में शनिवार रात FIR दर्ज किये जाने की खबर है. आरोप है कि दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर किये थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Indore, MP: “Few BJP leaders have given a memo, in that, it is mentioned that some Congress leaders are putting out misinformation on social media platforms and their (BJP) leaders’ image being maligned due to this…probe is underway, action will be taken… pic.twitter.com/QM5p0gFMEp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 12, 2023
#WATCH | Indore, MP: “Few BJP leaders have given a memo, in that, it is mentioned that some Congress leaders are putting out misinformation on social media platforms and their (BJP) leaders’ image being maligned due to this…probe is underway, action will be taken… pic.twitter.com/QM5p0gFMEp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 12, 2023
50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद भुगतान मिलता है
बता दें कि प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर दावा करते हुए लिखा था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है. इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ रही है
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था, कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी.लेकिन मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड को तोड़ रही है. कहा कि कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को हरा दिया. अब एमपी की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटा देगी.
पुलिस आयुक्त ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी
शनिवार को इंदौर के पुलिस आयुक्त के आधिकारिक ट्विटर खाते पर विज्ञप्ति जारी की गयी है. इसके अनुसार भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की स्थानीय इकाई के संयोजक नीमेष पाठक ने शिकायत की थी कि एक व्यक्ति (ज्ञानेंद्र अवस्थी) ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी पत्र वायरल किया है, जिसमें ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने की बात कही गयी है.इस शिकायत पर संयोगितागंज पुलिस थाने में अवस्थी तहित प्रियंका गांधी, कमलनाथ और अरुण यादव के ट्विटर खातों के हैंडलर’ के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.
भाजपा सरकार की छवि खराब करने का कोशिश
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि यह प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) के तहत दर्ज की गयी है. नीमेष पाठक ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं ने राज्य की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के झूठे आरोप वाले भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट डाले हैं. यह भाजपा सरकार और उनकी पार्टी की छवि खराब करने का कोशिश है.
पुलिस संबंधित ट्विटर हैंडल की प्रामाणिकता की जांच कर रही है
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस संबंधित ट्विटर हैंडल की प्रामाणिकता की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट संबंध में ग्वालियर में एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा की जिला कार्यसमिति के सदस्य पंकज पालीवाल की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस की अपराध शाखा ने सत्तारूढ़ दल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाने वाले पत्र के संबंध में ज्ञानेंद्र अवस्थी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका के आरोप को झूठा करार दिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका के आरोप को झूठा करार दिया है. चेतावनी देते हुए कहा, राज्य सरकार और भाजपा कानूनी कार्रवाई कर सकती है. कहा कि विपक्षी दल सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस बिना किसी मुद्दे के घृणित मानसिकता वाली राजनीति कर रही है. हालांकि कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्ट है. वह साबित कर देगी.
Leave a Reply