Search

प्रियंका गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, सेना बहादुरी से लड़ी, श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं

 New Delhi : कांग्रेसी सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा मे पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर करारा हमला किया.  उन्होंने सुरक्षा में गंभीर चूक बताते हुए पूछा कि आखिर इस हमले की जिम्मेदारी किसकी है.  ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी सेना ने बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी, लेकिन इसका श्रेय प्रधानमंत्री जी लेना चाहते हैं. 

 

 

 

  
प्रियंका गांधी ने  सरकार से सवाल किया कि क्या नागरिकों की सुरक्षा रक्षा मंत्री और  गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि  बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में आतंकवादी संगठन TRF ( पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक हिस्सा) ने जिम्मेदारी ली है.

 

 

 
प्रियंका गांधी ने कहा कि आतंकियों ने पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी. कहा कि यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में नागरिकों पर सबसे घातक हमला माना  है. 

 

 


प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि इस हमले(पहलगाम हमला) के बाद क्या सेना प्रमुख, क्या इंटेलीजेंस प्रमुख ने इस्तीफा दिया. पूछा कि क्या गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया. कहा कि इस्तीफा छोड़िए, जिम्मेदारी तक नहीं ली.  11 साल से सत्ता में आप हैं. कल मैं देख रही थी, जब गौरव गोगोई जब जिम्मेदारी की बात कर रहे थे तो राजनाथ सिंह सिर हिला रहे थे. गृह मंत्री हंस रहे थे.

 

 

प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने आज मेरी मां के आंसुओं के बारे में बात की.  मैं इसका जवाब देना चाहती हूं। मेरी मां के आंसू तब बहे थे जब आतंकवादियों ने मेरे पिता को मार डाला था. आज, जब मैं उन 26 लोगों (पहलगाम हमले के पीड़ितों) के बारे में बात करती हूं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उनका दर्द समझती हूं.

 

 

प्रियंका ने हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का जिक्र किया. कहा कि शुभम अपने परिवार के साथ पहलगाम की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने गये थे, लेकिन आतंकियों ने शुभम को उनकी पत्नी के सामने गोली मार दी. प्रियंका  कहा कि शुभम जैसे कई लोग सरकार के शांतिपूर्ण कश्मीर के दावों पर भरोसा कर वहां गये थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ.

 

 


प्रियंका ने कहा, इन्होंने कल कहा कि मुंबई हमले के बाद मनमोहन सरकार ने कुछ नहीं किया. जब घटना चल रही थी, तभी तीन आतंकियों को मार दिया गया था. एक बचा था जिसे पकड़ा गया और बाद में फांसी दी गयी. उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था. 

 

 

 

प्रियंका ने  तंज कसा कि राजनाथ जी उरी-पुलवामा के समय गृह मंत्री थे, आज वह रक्षा मंत्री हैं. अमित शाह के समय मणिपुर जल रहा है, दिल्ली दंगे हुए, पहलगाम हुआ और आज भी वह गृह मंत्री बने हुए हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp