Shimla : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के नेताओं का एकमात्र मकसद किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना है और वे अपने इस मकसद को पूरा करने के लिए भ्रष्ट आचरण करते हैं, धन बल का इस्तेमाल करते हैं, विधायकों को रिश्वत देते हैं और भगवान के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं. प्रियंका ने हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक रैली में कहा, मोदी ने राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट आचरण के जरिए और धन बल का उपयोग करके गिराने का हर संभव प्रयास किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Here’s what Congress leader Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) said while addressing the ‘Nyay Sankalp Sabha’ in Chamba, Himachal Pradesh.
“They (BJP) only want to stay in power and will do anything to remain in power. Agniveer Scheme is the result of this politics… pic.twitter.com/6iM2QWctSn
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
भाजपा केवल 10 वर्ष में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गयी
कांगड़ा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार आनंद शर्मा के लिए प्रचार कर रहीं प्रियंका ने जनता से पूछा कि क्या वे ऐसे नेता को पसंद करेंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रही लेकिन सबसे अमीर पार्टी नहीं बन सकी जबकि भाजपा केवल 10 वर्ष में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गयी.
बेरोजगार युवाओं की संख्या 70 वर्षों में सबसे अधिक है
प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को सशक्त बनाने की बजाय कमजोर करने की कोशिश की है. कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति छीन लेगी. कहा कि उच्च बेरोजगारी दर और सरकारी क्षेत्र में खाली पड़े पद भाजपा की त्रुटिपूर्ण नीतियों के कारण हैं. यह स्थिति केवल मोदी के अरबपति दोस्तों के हक में हैं. कहा कि बेरोजगार युवाओं की संख्या 70 वर्षों में सबसे अधिक है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन आप पीएम के मुंह से बेरोजगारी और मुद्रास्फीति जैसे शब्द नहीं सुन सकते.
Leave a Reply