Search

प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी ! राहुल गांधी पर फैसला जल्द, रायबरेली या अमेठी, सस्पेंस बरकरार

New Delhi : खबर है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. वह केवल चुनाव प्रचार में शामिल होंगी. राहुल गांधी के बारे में कहा जा रहा है कि वह अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर कल तक फैसला हो सकता है. यानी अभी उत्तर प्रदेश की इन दो हाई प्रोफाइल सीटों रायबरेली और अमेठी पर सस्पेंस बरकरार है. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

पिछले चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी हार गये थे

पहले इस तरह की खबरें आ रही थी कि राहुल गांधी और प्रियंका अमेठी और रायबरेली सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. यहां तक कहा जा रहा था कि इनकी उम्मीदवारी की घोषणा से पहले प्रियंका और राहुल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन भी कर सकते हैं.   2019 के चुनावों में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हार गये थे. मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव में राहुल गांधी हरा दिया था. वह वायनाड सीट से भी चुनाव लडे थे. जहां से वह जीत कर संसद पहुंचे थे.

सोनिया गांधी राज्यसभा गयीं, रायबरेली सीट किसको

सोनिया गांधी 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी से चुनाव लड़ कर जीत हासिल की थी. 2004 में अमेठी छोड़ रायबरेली से चुनाव लड़ीं और जीतीं. सोनिया गांधी कुल पांच बार सांसद चुनी गयी हैं. रायबरेली से कौन चुनाव लडेगा, इस पर कल तक फैसला आ सकता है. अमेठी में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment