Search

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा, किसानों के प्रति संवेदनशील हैं, तो अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें

Lucknow :   कांग्रेस महासचिव और यूपी कांग्रेस प्रभारी  प्रियंका गांधी ने आज शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हल्ला बोला. प्रियंका ने कहा कि जिस तरह तीन काले कानून वापस लेकर आपने किसान का दर्द समझने का दावा किया है, वो अगर  सच है तो अब लखीमपुर में शहीद किसानों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. इस मामले में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. प्रियंका ने अपने पत्र में कहा है कि अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नीयत सचमुच साफ है तो आज अपने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईए. उनको बर्खास्त कीजिए. प्रियंका गांधी ने बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को दो पन्नों का पत्र लिखा है. जान लें कि लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रियंका गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्र जारी किया. इसे भी पढ़ें : मोहन">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-said-we-should-not-convert-anyones-religion-but-teach-us-how-to-live/">मोहन

भागवत ने कहा, हमें किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करना, बल्कि जीने का तरीका सिखाना है

यूपी की योगी सरकार मामले को दबाने में जुटी है

प्रियंका गांधी  ने पूछा कि अजय मिश्र टेनी के बेटे किसानों को कुचलने के आरोपी हैं तो उसके पिता के साथ आप मंच कैसे शेयर कर सकते हैं?  इस क्रम में प्रियंका गांधी ने  सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का  भी उल्लेख किया है. प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा कि लखीमपुर में किसानों के नरसंहार को पूरे देश ने देखा है. इस मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं. आरोप लगाया कि यूपी की योगी सरकार इस मामले को दबाने में जुटी है, सुप्रीम कोर्ट की इसपर टिप्पणी आ चुकी है. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/for-the-first-time-in-america-a-woman-took-over-the-post-of-president-kamala-harris-created-history/">अमेरिका

में पहली बार महिला ने संभाला राष्ट्रपति पद, कमला हैरिस ने रचा इतिहास

अमित शाह, सीएम योगी अजय मिश्र के साथ मंच शेयर करते हैं

प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में कहा है,  अजय मिश्र टेनी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ मंच शेयर करते हैं. प्रियंका ने आग्रह किया कि पीएम आज डीजीपी कॉन्फ्रेंस में अजय मिश्र के साथ मंच शेयर न करें. यह 700 से अधिक शहीद किसानों का अपमान होगा. लिखा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर बने रहते पीड़ितों को न्याय की उम्मीद नहीं है. अभी तक हुई जांच प्रक्रिया यही दिखाती है. कल आपने सच्चे मन और पवित्र ह्रदय से कृषि कानून वापस लेने की बात की और कहा कि आप किसानो के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.  आज आप लखनऊ में होने वाली DGP कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था को संभालने वाले उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. अजय मिश्र के साथ मंच शेयर न करें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp