Search

प्रियंका गांधी का बेतुका बयान, कहा- फिजूल है आतंकवाद का मुद्दा

Lucknow :  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश  की राजधानी लखनऊ में रोडशो करने पहुंची थीं. वहां प्रियंका गांधी ने बेतुका बयान दे दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि आतंकवाद का मुद्दा फिजूल है. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आपने 5 साल में कोई गवर्नेंस नहीं की. आपने केवल इवेंट मैनेजमेंट किया. इन्होंने सिर्फ फिजूल के मुद्दे उठाएं. इन मुद्दों से किसी का लेना-देना नहीं है. जनता का पेट इन मुद्दों से नहीं भरेगा.

जनता को रोजगार चाहिए

प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता को रोजगार चाहिए. ये जो राशन का बोरा बांटने की आपने प्रक्रिया शुरू की है ना, इससे किसी का भविष्य बनने वाला नहीं है. जनता सब समझ रही है.

पीएम मोदी ने नहीं बनाये लखपति

उन्होंने कहा कि जरा गांव में जाकर देखें, पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने यूपी में हजारों लखपति बनाए लेकिन मैं तो यूपी के हर जिले में घूम आई हूं, मुझे कोई लखपति नहीं दिखा. मुझे गरीब दिख रहे हैं, किसान परेशान दिख रहे हैं, मुझे बेरोजगार नौजवान दिख रहे हैं और मुझे महिलाएं दिख रही हैं जिनपर अत्याचार हो रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता बहुत उत्साहित है. कार्यकर्ता जोश में हैं. हम मजबूती से लड़ रहे हैं. सीएम योगी 80 और 20 की बात करते हैं लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि महंगाई का प्रतिशत क्या है? बताइए यहां बेरोजगारी का प्रतिशत क्या है? इसे भी पढ़ें – BJP-AJSU">https://lagatar.in/tribal-and-regional-languages-were-on-the-margins-in-bjp-ajsu-government-hemant-government-is-giving-recognition-with-respect-sudivya/">BJP-AJSU

सरकार में हासिये पर थी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाएं, सम्मान के साथ हेमंत सरकार दे रही पहचान- सुदिव्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp