Search

भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका शामिल हुईं, कहा, अडानी-अंबानी ने सारे नेताओं को खरीद लिया, मेरे भाई को नहीं खरीद पायेंगे

NewDelhi : भारत जोड़ो यात्रा के गाजियाबाद पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यात्रा का स्वागत किया. इस क्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. आरोर लगाया कि राहुल की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किये, लेकिन वे सच्चाई से पीछे नहीं हटे. कहा कि अदानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाये और ना कभी खरीद पायेंगे. बता दें कि कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज 9 दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू हो गयी. राजधानी दिल्ली के मरघट हनुमान मंदिर, यमुना बाजार, कश्मीरी गेट से मंगलवार को राहुल गांधी की पदयात्रा शुरू हुई. यहां यात्रा में रॉ के पूर्व चीफ एएस दुल्लत शामिल हुए. यात्रा आज दोपहर बाद यूपी पहुंची. इसे भी पढ़ें : कुछ">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-begins-after-a-break-of-few-days-reaches-up-with-dhol-ki-thap-and-patriotic-songs/">कुछ

दिनों के विराम के बाद भारत जोड़ो यात्रा शुरू, ढोल की थाप और देशभक्ति गीतों के साथ यूपी पहुंची

यात्रा यूपी में 130 किलोमीटर का सफर तय करेगी

शाम में यात्रा बागपत पहुंचेगी. कांग्रेस के रूट के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा यूपी में 130 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी पश्चिमी यूपी के तीन लोकसभा सीट और 11 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे. आज भारत जोड़ो यात्रा का 109वां दिन है. आज. भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू करने से पहले राहुल गांधी पांडवकालीन मरघट हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां गदा देकर राहुल का स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-big-allegation-rahul-gandhi-is-a-victim-of-delusion-he-wants-india-to-surrender-to-china/">भाजपा

का बड़ा आरोप, राहुल गांधी भ्रम के शिकार, वह चाहते हैं भारत चीन के आगे सरेंडर हो जाये…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp