Lagatardesk : अमेरिका से शहर लॉस एंजलेस शहर में भीषण आग लगने से हाहाकार मचा है. इस हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत हो गयी है. आग को बढ़ता देखकर कैलीफोर्निया के गवर्नर ने इमरजेंसी लगा दी है. इसी बीच एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रिएक्ट किया है.उन्होंने आग में आहत होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियोज शेयर किया हैं, जिसके कैप्शन में लिखा. इस भयानक आग से जो भी अफेक्ट हुए हैं, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं उम्मीद करती हूं कि हम सब आज रात सुरक्षित रहें.
उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम की तारीफ की है.साथ ही उनका शुक्रिया अदा किया है. स्टोरी पर लिखा सबसे पहले इस स्थिति में अपनी बहादुरी दिखाने वालों को सलाम. पूरी रात काम करने और इस आग से अफेक्ट हुए परिवारों की मदद करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.
लॉस एंजेलिस में रहती है प्रियंका चोपड़ा
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं. वह साल 2018 में शादी के बाद विदेश में ही शिफ्ट हो गई थीं