Search

अमरूद बेचने वाली महिला से प्रभावित हुई प्रियंका,शेयर किया किस्सा

Lagatardesk : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एसएस राजामौली के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में वयसत है. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्रेम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अमरूद बेचने वाली महिला की तारीफ कर रही हैं, साथ ही उससे प्रभावित भी नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DHX0V4kO_xH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DHX0V4kO_xH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

">

प्रियंका ने सुनाया किस्सा

  शेयर किये वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा मैं अक्सर ऐसा नहीं करती लेकिन आज मुझे प्रेरणा मिली. मैं मुंबई आने के लिए विशाखापत्तनम एयरपोर्ट की और जा रही थी. तो रास्ते में मैंने एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा. मुझे कच्चे अमरूद बहुत पसंद हैं. इसीलिए मैंने उनसे अमरूद लिए और उनके लिए पैसे पूछे. उन्होने कहा 150 रुपये. मैंने उन्हें 200 रुपये दिए जिसके लिए वह मना करने लगी. मैंने कहा- तुम रख लो. फिर वह चली गई लेकिन ग्रीन बत्ती होने से पहले ही वह लौट आई और उन्होंने मुझे दो अमरूद और दिए. इससे मुझे अहसास हुआ कि उसे दान में पैसे नहीं चाहिए थे. इस बात ने मुझे काफी प्रभावित किया  

पोस्ट में सुंदर नजारे भी शेयर किया 

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में अमरूद की तस्वीरें शेयर कीं साथ ही शूटिंग वाली जगह और सफर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया. इसमें कहीं नदी, कहीं हरे-भरे पहाड़ नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DHX0V4kO_xH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DHX0V4kO_xH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

">  

राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका

  प्रियंका, `बाहुबली` निर्देशक राजामौली के साथ SSMB29 की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म का टेंपररी नाम SSMB29 रखा गया है  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp